ईरानी पार्लियामेंट स्पीकर के इंटर-नेशनल मामलों के सलाहकार हुसैन शैख़ुल इस्लाम ने कहा है कि सीरिया के मामले की समीक्षा के लिए तेहरान में जल्द ही दूसरी कांफ़्रेंस आयोजित होगी जिसमें दुनिया के लगभग 25 देश हिस्सा लेंगे।
उन्होंने फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी से बृहस्पतिवार को बात करते हुए कहा कि सीरिया संकट के सम्बंध में तेहरान में जून में दूसरी कान्फ़्रेंस आयोजित होगी जिसमें दुनिया के 25 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
उन्होंने जोर दिया कि यह बैठक सचिव स्तर की होगी। उन्होंने बताया कि सीरिया के संबंध में पहली बैठक तेहरान में 12 मार्च 2013 में हुई थी।
30 मई 2014 - 09:33
समाचार कोड: 612293

ईरानी पार्लियामेंट स्पीकर के इंटर-नेशनल मामलों के सलाहकार हुसैन शैख़ुल इस्लाम ने कहा है कि सीरिया के मामले की समीक्षा के लिए तेहरान में जल्द ही दूसरी कांफ़्रेंस आयोजित होगी जिसमें दुनिया के लगभग 25 देश हिस्सा लेंगे।